ED seizes more than 200 properties in three states, case related to money

ED ने तीन राज्यों में 200 से अधिक संपत्तियों को किया जब्त, पोंजी योजनाओं के धन शोधन से जुड़ा है मामला

ED seizes more than 200 properties : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बताया कि उसने पोंजी योजनाओं से जुड़े धन शोधन मामले में तीन राज्यों

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: June 7, 2022 3:34 pm IST

नई दिल्ली। ED seizes more than 200 properties : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बताया कि उसने पोंजी योजनाओं से जुड़े धन शोधन मामले में तीन राज्यों में 200 से अधिक भूखंड और फ्लैट जब्त किए हैं।

यह भी पढ़े : चौतरफा दबाव के बाद नूपुर शर्मा की बढ़ी मुश्किल, अब इस प्रदेश की पुलिस ने भेजा समन 

पोंजी योजना के प्रवर्तकों ने कई निवेशकों को ठगा

ED seizes more than 200 properties : पोंजी योजना के प्रवर्तकों पर कई निवेशकों को ठगने का आरोप है। जब्त की गई संपत्तियां आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में फैली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुताबिक इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : पत्नी ने किया आरक्षक पति का स्टिंग ऑपरेशन, फेसबुक चैट से सामने आई सच्चाई

110 करोड़ रुपये है जब्त संपत्ति की कीमत

ED seizes more than 200 properties : बयान में कहा गया कि जब्त की गई कुल संपत्ति का मूल्य 110 करोड़ रुपये है और ये मैत्री प्लांटेशन एंड हॉर्टिकल्चर प्राइवेट लिमिटेड (MPHPL) के साथ ही इसकी सहायक कंपनियों श्री नक्षत्र बिल्डर्स एंड डेवलपर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SNBDIPL) और मैत्री रियल्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (MRIPL) के नाम पर हैं। कुछ संपत्तियां इन कंपनियों के निदेशकों लक्कू कोंडा रेड्डी, लक्कू मलयाद्री रेड्डी, लक्कू माधव रेड्डी और कोलिकलापुडी ब्रह्म रेड्डी के नाम पर हैं। ED ने बताया कि कुल 210 संपत्तियों में से 196 संपत्ति आंध्र प्रदेश में, 13 तेलंगाना में और एक कर्नाटक में है।

यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana: पीएम किसान निधि को लेकर सामने आयी ये खुशखबरी! सरकार ने किया इसमें इजाफा