ईडी ने अदालत से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को 10 दिन की हिरासत में भेजने का अनुरोध किया |

ईडी ने अदालत से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को 10 दिन की हिरासत में भेजने का अनुरोध किया

ईडी ने अदालत से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को 10 दिन की हिरासत में भेजने का अनुरोध किया

:   Modified Date:  September 2, 2024 / 06:40 PM IST, Published Date : September 2, 2024/6:40 pm IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया।

ईडी ने खान को विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल के समक्ष पेश कर उन्हें 10 दिन की हिरासत में भेजने का अनुरोध किया।

एजेंसी ने कहा कि खान का मामले के अन्य आरोपियों और से आमना-सामना कराने की आवश्यकता है।

खान की ओर से पेश वकील ने मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी।

मामले में बहस अभी जारी है।

एजेंसी ने आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी के ओखला इलाके में खान के आवास पर तलाशी लेने के बाद उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया।

ईडी ने अदालत को बताया कि तलाशी के दौरान खान से कुछ सवाल पूछे गए, लेकिन वह जवाब देने से बचते रहे और इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। ईडी ने कहा कि खान इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी हैं।

संघीय एजेंसी ने अदालत को बताया, ‘‘अपराध की आय का इस्तेमाल संपत्ति खरीदने के लिए किया गया है और धन शोधन किया गया है। नकदी का भी इस्तेमाल किया गया है। एजेंसी को गुमराह करने की कोशिश की गई।’’

एजेंसी ने खान पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें 14 समन जारी किए गए और वह उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद केवल एक बार पेश हुए।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)