ED registers 193 cases against politicians

ED registers 193 cases against politicians: ED ने नेताओं के खिलाफ 193 मामले दर्ज किए; मात्र 2 मामलों में हुई दोषसिद्धि

ED registers 193 cases against politicians: ईडी ने नेताओं के खिलाफ 193 मामले दर्ज किए; 2 मामलों में दोषसिद्धि हुई : सरकार

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 12:08 AM IST
,
Published Date: March 19, 2025 10:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुल 193 मामले दर्ज किए और उनमें से दो में दोषसिद्धि हुई
  • एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी

नयी दिल्ली: ED registers 193 cases against politicians, सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले 10 साल में वर्तमान और पूर्व सांसदों एवं विधायकों सहित नेताओं के खिलाफ कुल 193 मामले दर्ज किए और उनमें से दो में दोषसिद्धि हुई। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

read more: Bhilai Robbery Case: भिलाई पॉश इलाके में चाकू के नोक पर लूटपाट.. गला काटने की धमकी देकर ले गये अंगूठी, चेन और टॉप्स

उन्होंने कहा कि संघीय धन शोधन निरोधक एजेंसी ने मौजूदा और पूर्व सांसदों, विधायकों सहित नेताओं के साथ-साथ राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं, लेकिन इसका राज्यवार आंकड़ा नहीं रखा जाता है। चौधरी ने कहा कि अप्रैल 2015 से फरवरी 2025 के बीच ईडी ने इस श्रेणी के लोगों के खिलाफ 193 मामले दर्ज किए। मंत्री ने कहा कि दो मामलों (2016-17 और 2019-20 में एक-एक) में दोषसिद्धि हुई और कोई भी बरी नहीं हुआ। उन्होंने अपने जवाब में मामलों या आरोपियों के नाम का उल्लेख नहीं किया।

read more: #SarkaronIBC24: दीपक बैज से क्यों डरती है बीजेपी? ‘GROK’ने दिया ऐसा जवाब कि छिड़ गया कांग्रेस-भाजपा में वॉर

हालांकि, आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, झारखंड के पूर्व मंत्री हरि नारायण राय को 2017 में धनशोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत सात साल के कठोर कारावास और पांच लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। झारखंड के ही एक अन्य पूर्व मंत्री एनोस एक्का को 2020 में सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी और दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। आंकड़ों के मुताबिक, ईडी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान पूर्व और मौजूदा नेताओं के खिलाफ सबसे ज्यादा 32 मामले दर्ज किए।

read more: Gud And Chana Benefits: रोज सुबह खाएं गुड़ और भुने चने, मिलेंगे कई गजब के फायदे