Priyanka Gandhis Name in Money Laundering Case

Priyanka Gandhis Name in Chargesheet: ईडी की चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम दर्ज, इस मामले में बढ़ी प्रियंका की मुश्किलें!

Priyanka Gandhis Name in Money Laundering Case मनी लांड्रिग केस में फंसती नजर आई प्रियंका गांधी, ईडी में दर्ज किया नाम

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2023 / 12:21 PM IST
,
Published Date: December 28, 2023 12:15 pm IST

Priyanka Gandhis Name in Money Laundering Case: नई दिल्ली। पहली बार कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने आरोपपत्र में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम दर्ज किया है।

ये है आरोप

Priyanka Gandhis Name in Money Laundering Case: ईडी का कहना है कि 2006 में प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली स्थित रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा से हरियाणा के फरीदाबाद में 40 कनाल (पांच एकड़) की कृषि भूमि खरीदी थी और उसी जमीन को फरवरी 2010 में बेच दिया।

Priyanka Gandhis Name in Money Laundering Case: आपको बता दें एजेंट पाहवा वही व्यक्ति है, जिसने एनआरआई कारोबारी सीसी थंपी को भी जमीन बेची थी। इससे जुड़े दूसरे मामले में भगोड़ा हथियार डीलर संजय भंडारी भी शामिल है, जिसके खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग, विदेशी मुद्रा और कालाधन कानूनों के उल्लंघन और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एजेंसियां जांच कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- CM Dr. Mohan On Guna Accident: गुना रवाना हुए सीएम डॉ यादव, कहा- इस घटना में जो भी जिम्मेदार है उसे नहीं छोड़ेंगे

ये भी पढ़ें- Guna Bus Fire Update: गुना बस हादसे में बड़ा अपडेट आया सामने, भाजपा नेता की बस और कांग्रेस नेता का था डंपर

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers