Mahadev Satta Case: गुवाहाटी। फिल्म एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों ‘आज की रात’ गाने के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। महादेव बेटिंग एप मामले में तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी में ED पूछताछ कर रही है। बता दें कि तमन्ना ने महादेव बेटिंग एप में IPL देखने के लिए प्रमोट किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया को ईडी ने महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने के आरोप में तलब किया है। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ईडी ऑफिस अपनी माता के साथ पहुंची थी। बता दें कि, तमन्ना भाटिया से पहले यानी पिछले साल इस मामले में ईडी ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था।
2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस घोटाले में 17 बॉलीवुड सितारे जांच के घेरे में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के संस्थापक सौरभ चंद्राकर हैं। इस मामले में कपिल शर्मा को भी तलब किया गया था क्योंकि वो ऐप के संस्थापक सौरभ चंद्राकर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
जम्मू-कश्मीर में ग्राम रक्षा गार्ड का शव मिला
55 mins ago