गुजरात में पेड़ों की अवैध कटाई मामले को लेकर ईडी ने कई राज्यों में छापेमारी की |

गुजरात में पेड़ों की अवैध कटाई मामले को लेकर ईडी ने कई राज्यों में छापेमारी की

गुजरात में पेड़ों की अवैध कटाई मामले को लेकर ईडी ने कई राज्यों में छापेमारी की

:   Modified Date:  November 21, 2024 / 12:58 AM IST, Published Date : November 21, 2024/12:58 am IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) गुजरात के विभिन्न वन्यजीव अभयारण्यों और जंगलों में ‘‘अवैध रूप से’’ पेड़ों की कटाई करने वाले कुछ अपराधियों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई राज्यों में छापेमारी की है। ईडी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने एक बयान में कहा कि गुजरात, दिल्ली और हरियाणा में 13 संपत्तियों पर छापे मारे गए और 30 लाख रुपये नकद, ‘डिजिटल’ उपकरण तथा संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

धन शोधन का यह मामला सूरत वन प्रभाग में खैर की लकड़ी की कथित अवैध तस्करी के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी से उपजा है।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)