ED arrested teacher in case of fraud

ED ने धोखाधड़ी के मामले में शिक्षक समेत दो को किया गिरफ्तार, मोबाइल एप्प के जरिये करते थे ये काम

ED ने धोखाधड़ी के मामले में शिक्षक समेत दो को किया गिरफ्तार, मोबाइल एप्प के जरिये करते थे ये काम

Edited By :   Modified Date:  February 28, 2023 / 05:58 AM IST, Published Date : February 28, 2023/5:57 am IST

नयी दिल्ली : ED arrested teacher in case of fraud : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक शिक्षक और एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मोबाइल फोन ऐप कर्ज धोखाधड़ी से संबंधित धनशोधन मामले में एक व्यक्ति को राहत दिलाने के बहाने कथित तौर पर ठगा था। एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जीतेंद्र प्रसाद और दिनेश सिंह कुशवाहा को संघीय जांच एजेंसी ने 25 फरवरी को हिरासत में ले लिया था और दिल्ली की एक अदालत ने बाद में उन्हें क्रमशः 3 मार्च और 2 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

Read More : Amrit Sidhi Yoga: होलिका दहन से पहले बनने वाला है ‘अमृत सिद्धि योग’, जाग जाएगी इन पांच राशि वालों की सोई किस्मत

ईडी ने एक बयान में कहा कि प्रसाद एक ‘‘बिचौलिया’’ था और कुशवाहा दिल्ली सरकार के स्कूल में हिंदी शिक्षक था। बयान में कहा गया, ‘‘इन लोगों ने ईडी से उसका काम कराने के बहाने हवाला चैनल के जरिए पावरबैंक ऐप मामले में वैभव दीपक शाह नाम के एक आरोपी से 2.6 करोड़ रुपये लिए थे।’’ ईडी ने पहले दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज की और बाद में दोनों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। बयान में कहा गया, ‘‘ईडी ने इस घटना को गंभीरता से लिया और दो व्यक्तियों के परिसरों में तलाशी ली और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’

Read More : उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग को बताया ‘फर्जी’, कहा- ‘ये चुनाव चूना लगाओ आयोग है… ‘

ED arrested teacher in case of fraud : ईडी ने कहा कि छापेमारी के दौरान प्रसाद के आवास से 47.5 लाख रुपये नकदी, जाली समन/नोटिस, फर्जी आधिकारिक स्टांप और नकद लेन-देन से संबंधित डिजिटल डेटा बरामद किया गया। ईडी ने कहा कि पावरबैंक ऐप मामले में एक चीनी नागरिक द्वारा 250 करोड़ रुपये से अधिक के सार्वजनिक धन की हेराफेरी की जांच जारी है।

Read More : भरे बाजार में अचानक लग गई भीषण आग, जलकर खाक हो गई करोड़ो की संपत्ति