ECI big decision regarding by-election

By-Election 2024: ECI ने इन 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव का किया ऐलान, इस दिन होगा मतदान…

ECI big decision regarding by-election

Edited By :   Modified Date:  June 10, 2024 / 01:44 PM IST, Published Date : June 10, 2024/1:32 pm IST

ECI big decision regarding by-election: नई दिल्ली। देश में पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद सियासत में हलचलें तेज हो गई हैं। वहीं दूसरी तरफ ECI ने एक बार फिर चुनाव कराने का फैसला लिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। चुनाव 10 जुलाई को होंगे और मतगणना 13 जुलाई को होगी। चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा कर दी है।

Read more: Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनों को मिलेगी 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, उपराज्यपाल ने किया ऐलान 

जानें क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10 जुलाई को बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। यहां बीमा भारती विधायक थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया। उन्हें लोकसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा।

 

7 राज्यों के इन 13 सीटों पर होंगे उपचनुाव

ECI big decision regarding by-election: यह उपचुनाव 10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी। नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है। वोटिंग 10 जुलाई को होगी और नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।

Read more: प्रधानमंत्री किसान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी, पद संभालते ही पीएम मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp