नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। लाॅकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। घरों में रहकर जहां एक ओर लोग सोशल मीडिया पर अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो कुछ लोग इस चीज का फायदा उठाने में लगे हुए हैं। लोग फर्जी मैसेज भेजकर कोरोना काल में गुमराह बनाने में लगे हैं।
Read More: आपदा में अवसर? कोरोना मरीज के घर पर चोरों ने लगाई सेंध, नगदी सहित 4 लाख का सामान पार
इसी बीच एक और मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। वायरल मसैज में यह दावा किया जा रहा है कि त्रिलोक्यचिंतामणि रस की दिन में तीन गोलियां खाने से ऑक्सीजन लेवल तुरंत बढ़ जाता है। लेकिन PIBFactCheck ने इस दावे को खारिज किया है।
वायरल मैसेज के दावों की जांच के बाद #PIBFactCheck ने ट्वीट कर बताया है कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक पोस्ट जिसमें ऑक्सीजन की कमी के लिए दवा बताई गई है , जिससे ऑक्सीजन लेवल तुरंत बढ़ने का दावा किया गया है। दरसल असत्यापित स्त्रोतों द्वारा पब्लिश की गई है।
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक पोस्ट जिसमें ऑक्सीजन की कमी के लिए दवा बताई गई है , जिससे ऑक्सीजन लेवल तुरंत बढ़ने का दावा किया गया है; दरसल असत्यापित स्त्रोतों द्वारा पब्लिश की गई है। pic.twitter.com/3vxYy4gF4A
— Ministry of Ayush (@moayush) May 1, 2021
Follow us on your favorite platform: