Cotton Candy Ban In Tamilnadu

Cotton Candy Ban: आपको भी पसंद है कॉटन कैंडी तो हो जाइए सावधान, यहां की सरकार ने लगाया बैन, जानें वजह

Cotton Candy Ban In Tamilnadu कॉटन कैंडी खाने से होती है कैंसर जैसी गंभीर बीमारी, तमिलनाडु सरकार ने लगाया बैन

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2024 / 09:38 AM IST
,
Published Date: February 18, 2024 9:38 am IST

Cotton Candy Ban In Tamilnadu: आप सभी ने कॉटन कैंडी तो अपनी लाइफ में जरूर खाई होगी। जिसे लोकस भाषा में गुड़िया या बुढ़िया के बाल भी कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते है से कॉटन कैंडी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने कॉटन कैंडी की बिक्री पर रोक लगा दी है।

Cotton Candy Ban In Tamilnadu: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कॉटन कैंडी को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हानिकारक केमिकल्स से लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है। हाल ही में एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ जिसके बाद कॉन कैंडी की बिक्री और उत्पादन पर बैन लगा दिया है।

Cotton Candy Ban In Tamilnadu: शनिवार को तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने जानकारी देते हुए कहा, कॉटन कैंडी के नमूने खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिसमें कैंसर पैदा करने वाले रोडामाइन-बी केमिकल मिलने की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कॉटन कैंडी की ब्रिकी और और उत्पादन पर रोक लगा दी गई है।

Cotton Candy Ban In Tamilnadu: खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के मुताबिक शादी समारोहों, अन्या सार्वजनिक कार्यक्रमों में रोडामाइन-बी मिले खाद्य पदार्थ तैयार करना, पैकेजिंग करना, आयात करना, बेचना या परोसना एक दंडनीय अपराध है। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मामले की समीक्षा करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Cotton Candy Ban In Tamilnadu: गौरतलब है कि ये पहला राज्य नहीं है जिसने कॉटन कैंडी पर बैन लगाया हो इससे पहले तमिलनाडु के पड़ोसी केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी ने भी कॉटन कैंडी पर बैन लगा चुका है। इसे बनाने के लिए मिलाए जाने वाला रोडामाइन-बी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है। जिसके चलते सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- Khandwa News: नवजात के अदला-बदली पर कटा बवाल, एक ही दिन पैदा हुए दो नवजातों के माता-पिता का नाम एक ही जैसा

ये भी पढ़ें- Youth Protest From Tommorow: सरकार के खिलाफ युवाओं का हल्ला बोल, अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers