Easy way to get confirmed train tickets | IRCTC Confirm Ticket

IRCTC Confirm Ticket: ट्रेन के कन्फर्म टिकट पाने का पक्का जुगाड़.. इस फेस्टिव सीजन में सफर होगा सुहाना, यहां जानें पूरा तरीका

Easy way to get confirmed train tickets फेस्टिव सीजन में कन्फर्म टिकट की मारामारी के बीच अगर आपको बिना किसी झंझट के कन्फर्म रेल टिकट चाहिए, तो इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे।

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2024 / 07:52 PM IST
,
Published Date: November 2, 2024 7:50 pm IST

Easy way to get confirmed train tickets: रायपुर: देशभर में दीवाली और छठपर्व की धूम है। जो लोग घर से बाहर रहते हैं, उनका ऐसे मौसम में ही घर जाना हो पाता है।खासकर नौकरीपेशा वाले लोग। जिन्हें बड़ी मुश्किल से छुट्टी मिलती है। अगर किसी तरह छुट्टी मिल भी जाए तो एक दूसरी परेशानी आ जाती है। बहुत से लोगों को कन्फर्म टिकट ही नहीं मिल पाता। जिसकी वजह से वह फेस्टिव सीजन या किसी दूसरे खास मौके पर भी घरवालों से नहीं मिल पाते। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको कुछ ट्रिक फॉलो करनी चाहिए, जो कन्फर्म टिकट दिलाने में मददगार साबित हो सकती हैं।

Sahkarita Vibhag Trasfer List: प्रदेश के इस विभाग में बड़ा तबादला.. सहायक आयुक्त से लेकर उपायुक्त स्तर के अफसर इधर से उधर, देखें लिस्ट

Easy way to get confirmed train tickets

फेस्टिव सीजन में कन्फर्म टिकट की मारामारी के बीच अगर आपको बिना किसी झंझट के कन्फर्म रेल टिकट चाहिए, तो इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे। जो आपको कन्फर्म रेल टिकट दिला सकते हैं। भारतीय रेलवे यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स की पेशकश कर रहता है। साल 2015 में रेलवे की तरफ ‘विकल्प स्कीम (Vikalp Option) लाई गई थी। इसमें यात्री को एक साथ दो या कई और ट्रेन चुनने का विकल्प मिलता है। एक यात्री अधिकतम 7 ट्रेन सेलेक्ट कर सकता है।

Easy way to get confirmed train tickets: अगर आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करते वक्त दो या उससे ज्यादा ट्रेन सेलेक्ट करते हैं, तो टिकट मिलने की संभावना अधिक रहती है। इसमें अपनी प्रायोरिटी में 7 ट्रेनें रखी जा सकती हैं। ऐसा करने से रिस्क भी कम हो जाता है। रेलवे की तरफ से पेश की जाने वाली इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) कहते हैं।

CM Sai On Govardhan Puja: मुख्यमंत्री साय की सहजता ने सबका मोहा मन, गौ सेवक को अपने हाथों से खिलाया प्रसाद, गौवंश की पूजा कर जताई कृतज्ञता

इस स्कीम की अच्छी बात है कि इसका इस्तेमाल करके ज्यादातर लोगों को कन्फर्म टिकट मिल जाती है। रेलवे इसके जरिये सबको टिकट दिलाने की कोशिश करता है। इसमें एक रूट की दूसरी गाड़ियों पर आपका टिकट ट्रांसफर कर दिया जाता है।

इन बातों का रखे ख़ास ध्यान

  1. रेलवे की इस सुविधा में एक के बजाय कई ट्रेन सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता जरूर है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपको कन्फर्म टिकट मिल ही जाएगा।
  2. यात्री को कन्फर्म टिकट मिलना या न मिलना पूरी तरह से ट्रेन और सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है।
  3. यदि मान लीजिये आपको वैकल्पिक ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिल जाता है, और आप उसे रद्द करना चाहते हैं तो रद्दीकरण शुल्क वैकल्पिक ट्रेन में बर्थ/ट्रेन की स्थिति के मुताबिक होगा।
  4. यदि किसी यात्री को वैकल्पिक ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिल गया, लेकिन वह यात्रा नहीं करना चाहता है तो इस स्थिति में रेलवे ने रिफंड पाने के लिए भी तरीका बताया है।
  5. टिकट का पैसा वापस पाने के लिए यात्री टीडीआर अनुरोध दायर करके रिफंड का दावा कर सकता है। प्रोसेस पूरा होने के कुछ समय बाद रिफंड वापस आ जाता है।
    इसका फायदा लेने के लिए ऑनलाइन ही टिकट बुक करना होता है। रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने पर यह सुविधा नहीं मिलती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो