Easy way to get confirmed train tickets: रायपुर: देशभर में दीवाली और छठपर्व की धूम है। जो लोग घर से बाहर रहते हैं, उनका ऐसे मौसम में ही घर जाना हो पाता है।खासकर नौकरीपेशा वाले लोग। जिन्हें बड़ी मुश्किल से छुट्टी मिलती है। अगर किसी तरह छुट्टी मिल भी जाए तो एक दूसरी परेशानी आ जाती है। बहुत से लोगों को कन्फर्म टिकट ही नहीं मिल पाता। जिसकी वजह से वह फेस्टिव सीजन या किसी दूसरे खास मौके पर भी घरवालों से नहीं मिल पाते। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको कुछ ट्रिक फॉलो करनी चाहिए, जो कन्फर्म टिकट दिलाने में मददगार साबित हो सकती हैं।
फेस्टिव सीजन में कन्फर्म टिकट की मारामारी के बीच अगर आपको बिना किसी झंझट के कन्फर्म रेल टिकट चाहिए, तो इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे। जो आपको कन्फर्म रेल टिकट दिला सकते हैं। भारतीय रेलवे यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स की पेशकश कर रहता है। साल 2015 में रेलवे की तरफ ‘विकल्प स्कीम (Vikalp Option) लाई गई थी। इसमें यात्री को एक साथ दो या कई और ट्रेन चुनने का विकल्प मिलता है। एक यात्री अधिकतम 7 ट्रेन सेलेक्ट कर सकता है।
Easy way to get confirmed train tickets: अगर आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करते वक्त दो या उससे ज्यादा ट्रेन सेलेक्ट करते हैं, तो टिकट मिलने की संभावना अधिक रहती है। इसमें अपनी प्रायोरिटी में 7 ट्रेनें रखी जा सकती हैं। ऐसा करने से रिस्क भी कम हो जाता है। रेलवे की तरफ से पेश की जाने वाली इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) कहते हैं।
इस स्कीम की अच्छी बात है कि इसका इस्तेमाल करके ज्यादातर लोगों को कन्फर्म टिकट मिल जाती है। रेलवे इसके जरिये सबको टिकट दिलाने की कोशिश करता है। इसमें एक रूट की दूसरी गाड़ियों पर आपका टिकट ट्रांसफर कर दिया जाता है।
PM Modi Visit Kuwait : पीएम मोदी का 2 दिवसीय…
2 hours agoकोटा में पंखे से लटका मिला बिहार के 16 वर्षीय…
8 hours agoसंभल से सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का आरोप,…
52 mins ago