कोलकाता/भोपाल, 15 जनवरी (भाषा) सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर सी तिवारी और एयर चीफ मार्शल अरूप राहा (सेवानिवृत्त) ने बुधवार को 77वें सेना दिवस पर यहां फोर्ट विलियम स्थित विजय स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सेना के तीनों अंगों- थलसेना, वायुसेना और नौसेना के भूतपूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों ने भी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए विजय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने बताया कि पूर्वी कमान द्वारा अपने मुख्यालय में सेना के तीनों अंगों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के विशेषज्ञों ने कल्याणकारी योजनाओं पर अपने विचार साझा किए और भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों का समाधान किया।
इस बीच भोपाल से मिली खबर के अनुसार सुदर्शन चक्र कोर ने भी बुधवार को 77वां सेना दिवस मनाया, जिसमें इसके प्रमुख ने सैनिकों को चुनौतियों को स्वीकार करते हुए सेना की गौरवशाली परंपराओं को बनाए रखने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
एक अधिकारी ने बताया कि समारोह की शुरुआत सुदर्शन चक्र कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल शरद कुमार श्रीवास्तव द्वारा द्रोणाचल स्थित शहीद स्मारक युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करने के साथ हुई।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)