Earthquake tremors were felt late night in Bikaner: बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार रात 11:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। जानकारी के अनुसार, आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र बीकानेर से 685 किमी पश्चिम में और 10 किमी की गहराई में था। फिलहाल भूकंप से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
Earthquake tremors were felt late night in Bikaner: आपको बता दें कि मंगलवार सुबह हरियाणा के झज्जर जिले में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 2.5 थी और 12 किलोमीटर की गहराई में था। पिछले महीने 28 मई को दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र अफगानिस्तान बताया गया था और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई थी।
Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 06-06-2023, 23:36:57 IST, Lat: 28.36 & Long: 66.33, Depth: 10 Km ,Location: 685km W of Bikaner, Rajasthan, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/dJb2e1rMQ6@KirenRijiju @Indiametdept @ndmaindia @Ravi_MoES pic.twitter.com/eUg5BssouJ
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) June 6, 2023
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
50 mins agoदिल्ली हवाई अड्डे पर 467 ग्राम सोना जब्त
56 mins ago