Earthquake in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप आया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुबह करीब 3:49 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण अपने-अपने घरों में सो रहे स्थानीय निवासी सहम गए। हालांकि इस भूकंप के झटके से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। वहीं करीब एक महीने पहले डोडा और किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
आपको बता दें कि इससे पहले यानी बुधवार को नोएडा, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र और महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सभी जगह तीव्रता राजौरी की अपेक्षा कम ही रही। गनीमत रही कि कहीं पर भी कोई घटना घटित होने का अप्रिय समाचार नहीं मिला।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुबह करीब 3:49 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/h6cNtpXCfb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2023