भूकंप: प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमा में सेना के नेतृत्व वाली सरकार के प्रमुख से बात की

भूकंप: प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमा में सेना के नेतृत्व वाली सरकार के प्रमुख से बात की

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 02:14 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमा में सेना के नेतृत्व वाली सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग से शनिवार को बात की और कहा कि भारत उनके देश में आए भीषण भूकंप से मची तबाही से निपटने के प्रयासों में उनके साथ एकजुटता से खड़ा है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘म्यांमा के सीनियर जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बात की। विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत होने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। भारत एक निकट मित्र और एक पड़ोसी के रूप में इस कठिन समय में म्यांमा के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।’’

मोदी ने कहा कि भारत ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, तलाश एवं बचाव दल भेज रहा है।

इस ऑपरेशन के तहत म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री पहले ही पहुंचाई जा चुकी है।

म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है।

भाषा सिम्मी रंजन

रंजन