चम्फाई: पूरा भारत में इन दिनों कोरोना का कहर लगातार जारी है, वहीं दूसरी ओर कुदरत भी कहर बरपा रही है। देश के कई राज्यों मं भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके महसूस किए जाने के बाद लाने अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। आज भी मिजोराम के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Read More: चौतरफा घिरे चीन ने ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को दी अंजाम भुगतने की धमकी
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मिजोरम में शनिवार को दोपहर 2:35 बजे चम्फाई इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि इससे पहले देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। गुरुवार को लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं, 22 जून को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 22 जून को शाम लगभग 7.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जगदलपुर से 125 कि.मी. उत्तर पूर्व (ENE) पर आज शाम 7:46 बजे 3.6 रिक्टर की तीव्रता वाला भूकंप आया था।
Earthquake of magnitude 4.6 on the Richter scale hit near Champhai in Mizoram at 14:35 hours today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) July 3, 2020
An earthquake of 3.6 on the Richter scale occurred 125 km east north east (ENE) of Jagdalpur in Chhattisgarh at 7:46 pm today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/63zqZLq2kJ
— ANI (@ANI) June 22, 2020