दिल्ली में फिर आया भूकंप, 24 घंटे में दूसरी बार हिली धरती, घर से बाहर निकले लोग | Earthquake again in Delhi, Earth shaken for the second time in 24 hours

दिल्ली में फिर आया भूकंप, 24 घंटे में दूसरी बार हिली धरती, घर से बाहर निकले लोग

दिल्ली में फिर आया भूकंप, 24 घंटे में दूसरी बार हिली धरती, घर से बाहर निकले लोग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: April 13, 2020 11:19 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 बताया जा रहा है।

पढ़ें- रंग ला रही एक छोटी सी कोशिश, लॉकडाउन में घर बैठे आप भी कर सकते हैं

इससे पहले दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप से भयभीत होकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी गयी। 

पढ़ें-सरकारी नौकरी: ISRO में निकली भर्ती, 10वीं पास युवा भी कर सकते हैं आवेदन, सैलर…

वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक भूकंप का केन्द्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में जमीन से आठ किमी गहराई में केन्द्रित था। उन्होने बताया कि भूकंप के झटके एनसीआर के पूर्वी इलाकों में नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी महसूस किये गये।

पढ़ें- रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची सोने की कीमत, 46000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुं…

भूकंप के कारण भयभीत लोग अपने घरों से बाहर आ गए। स्थानीय प्रशासन ने अब तक जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिलने की जानकारी दी है। पूर्वी दिल्ली के निवासी एस दामले ने बताया कि उन्होंने भूकंप आने पर अपनी कुर्सी में कंपन महसूस किया। यह कुछ पल के लिये डरा देने वाला अनुभव था।