Today News Live Update 22 October: मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम सिर्फ वादे नहीं कर रहे, काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने मोहब्बत नहीं झूठ की दुकान खोली है। मैं उनसे पूछता हूं वे ‘महा झूठ पत्र’ तो ले आए पर पहले वचनपत्र का क्या हुआ?… यहां कांग्रेस K हो गई है, कमलनाथ की कांग्रेस। वे ही सर्वे करा रहे हैं, वे ही टिकट बांट रहे हैं, टिकट में गड़बड़ हो तो कहते हैं दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो कमलनाथ ने तो INDIA गठबंधन का भी सत्यानाश कर दिया।”
#WATCH मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम सिर्फ वादे नहीं कर रहे, काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने मोहब्बत नहीं झूठ की दुकान खोली है। मैं उनसे पूछता हूं वे ‘महा झूठ पत्र’ तो ले आए पर पहले वचनपत्र का क्या हुआ?… यहां कांग्रेस K हो गई है, कमलनाथ की कांग्रेस। वे ही सर्वे करा… pic.twitter.com/yO2PHUKADc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2023
Today News Live Update 22 October: India sent help to Palestine: भारत ने फिलिस्तीन को मानवीय सहायता भेजी है, जहां गाजा पट्टी में हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजराइली सेना ने हर तरफ तबाही मचाई हुई है। भारतीय वायु सेना का C-17 विमान आज लगभग 6.5 टन मेडिकल और 32 टन डिजास्टर रिलीफ सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई। सामग्री में दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत ने इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर एक नरम रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराअल पर हमास के हमले से हैरानी जताई थी और इसे आतंकवादी हमला करार दिया था। हाल ही में गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर हमले की प्रधानमंत्री ने आलोचना की थी, जहां इजराइल लगातार हमले से इनकार कर रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने एक ट्वीट में इजराइल-फिलिस्तीन के मुद्दे पर भारत के पुराने रुख को दोहराया।
नेपाल। नेपाल में आज सुबह भूकंप के दो लगातार झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता रही। अभी तक भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
3 hours agoबाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में गोलीबारी, जांच जारी
10 hours ago