PM Surya Ghar Yojna Subsidy

PM Surya Ghar Yojna Subsidy: सरकार की इस योजना से घर बैठे कमाए मोटा पैसा, फ्री बिजली के साथ मिलेगी सब्सिडी

PM Surya Ghar Yojna Subsidy: जनता को राहत देने के लिए सरकार की और से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है।जिसका लाभ देशभर की जनता को मिलता है।

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2024 / 03:42 PM IST
,
Published Date: February 28, 2024 3:42 pm IST

PM Surya Ghar Yojna Subsidy: जनता को राहत देने के लिए सरकार की और से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है। जिसका लाभ देशभर की जनता को मिलता है। इसी कड़ी में सरकार ने नई स्कीम पीएम सूर्य घर योजना लांच की है जिसकी मदद से आप घर बैठे-बैठे पैसा कमा सकते है। सरकार की इस योजना में 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ ही सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। इस योजना के तहत सरकार आपको 3 किलोवॉट का रूफटॉप पैनल लगावने के लिए 36,000 रुपये तक की सब्सिडी देती है।

PM Surya Ghar Yojna Subsidy: इस महीने 1 फरवरी को देश का अंतरिम बजट 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘रूफटॉप सोलर स्कीम’या ‘पीएम सूर्ययोजना’ के तहत मुफ्त बिजली, हर घर बिजली योजना का ऐलान किया था। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट के पहले ही राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही लॉन्च कर दिया था। जिसके तहत घर पर सोलर पैनल लगवाने पर आपको 300 यूनिट फ्री बिजली तो मिलती ही है इसी के साथ सरकार द्वारा सब्सिडी का भी लाभ दिया जाएगा। हालांकि इस योजना के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए है, जिसमें 1 करोड़ घरों के छतों पर रुफटॉप पैनल लगवाना सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य है।
हर यूनिट में पर मिलेगी इतनी सब्सिड

PM Surya Ghar Yojna Subsidy: 300 यूनिट फ्री बिजली देने वाली इस सरकारी योजना में सरकार सौर्य पैनल स्थापित करने के लिए जो सब्सिडी देगी, उसके अनुसार अगर आप अपने घर में 2kW का रुफटॉप पैनल लगवाना चाहते हैं, तो वेबसाइट पर मौजूद कैलकुलेटर के हिसाब से इसके लिए कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 47000 रुपये होगा। लेकिन इसपर सरकार की ओर से 18000 रुपये सब्सिडी मिलेगी। इस तरह से ग्राहक को सोलर पैनल लगवाने के लिए 29000 रुपये का भुगतान करना होगा। नियम के मुताबिक ग्राहक के पास 130 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए। 47000 रुपये की लागत से तैयार रुफटॉप सोलर प्लांट से हर रोज 4.32 Kwh प्रतिदिन बिजली पैदा होगी, जो सालाना 1576 kWh/Year बैठती है। इससे ग्राहक को रोजाना 12.96 रुपये और सालभर में 4730 रुपये की बचत होगी।

PM Surya Ghar Yojna Subsidy: अगर आपका रूफटॉप एरिया 700 sqft फीट है, तो फिर 3 किलोवाट के पैनल के लिए आपको आवेदन वेबसाइट पर करना होगा और इस क्षमता का मीटर और सोलर पैनल लगवाने के लिए आपका इन्वेस्टमेंट 80,000 रुपये होगा। वहीं सरकार की इस योजना से मिलने वाली सब्सिडी की राशि बढ़कर 36,000 रुपये हो जाएगी। यानी आपको इसके लिए जेब से सिर्फ 50,000 रुपये खर्च करने होंगे। इससे ज्यादा क्षमता के मीटर पर अधिकतम सब्सिडी की रकम 78,000 रुपये तक बढ़कर होती है। यानि जितना सोलर पैनल का स्कॉयर फीट होगा उतना वेबसाइट केलकुलेटर के अनुसार आपका सब्सिड होगी

सब्सिडी पाने के लिए कुछ आवश्यक सूचना।

PM Surya Ghar Yojna Subsidy: सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी पाने के लिए आपको एक जरूरी काम करना होगा। नेट मीटर इंस्‍टॉल होने के बाद DISCOM की तरफ से वेरीफाइ के बाद पोर्टल से ग्राहक के लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दी जाएगी, जिसका मतलब होगा कि अब आप इस योजना के तहत अप्‍लाई कर चुके हैं। लेकिन सब्सिडी लेने के लिए आपको एक डॉक्‍यूमेंट अपलोड करना होगा। सर्टिफिकेट के वेरीफाइ होने के बाद पोर्टल पर बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेजी जाएगी।

– PM Surya Ghar Yojna Subsidy: इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होना जरूरी है।
– PM Surya Ghar Yojna Subsidy: इसके साथ ही गरीब आवास वाले और मध्यम आय वाले परिवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
सब्सिड अप्लाई करने का तरीका है
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर चुनें।
• अब अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें। फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।
• इसके बाद नए पेज पर उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नं. डालकर लॉगइन करें। जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें।
• इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे।
• सोलर पैनल इंस्टॉलेशन होने के बाद अगले स्टेप के तहत आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers