Eagle found with tracking device in Rashtrapati Bhavan, security agencies

राष्ट्रपति भवन में ट्रैकिंग डिवाइस के साथ मिला चील, सुरक्षा एजेंसियों के उड़े होश, जांच में सामने आई ये बड़ी बात

Eagle with tracking device in Rashtrapati Bhavan : राष्ट्रपति की सुरक्षा में अगर कोई भी चूक हो जाए तो सुरक्षा एजेंसियों समेत अधिकारीयों में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: May 31, 2022 3:12 am IST

नई दिल्ली : Eagle with tracking device in Rashtrapati Bhavan : राष्ट्रपति की सुरक्षा में अगर कोई भी चूक हो जाए तो सुरक्षा एजेंसियों समेत अधिकारीयों में हड़कंप मच जाता है। ऐसा ही कुछ राष्ट्रपति भवन में हुआ जिससे दिल्ली पुलिस ने होश उड़ गए। राष्ट्रपति भवन के ऊपर ट्रैकिंग डिवाइस लेकर घूम रहे एक पक्षी के मिलने से आस-पास के क्षेत्र और पुलिस अधिकारीयों के होश उड़ गए।

यह भी पढ़े : ज्यादा पैसा कमाने के लालच में शुरू किया गोरखधंधा, लोगों से की करोड़ो की ठगी, पुलिस ने मारा छापा तो… 

राष्ट्रपति भवन के पार्क में मिला चील

Eagle with tracking device in Rashtrapati Bhavan :  दरअसल, राष्ट्रपति भवन के पार्क में बारिश के बाद एक चील गिरा हुआ मिला। उसके शरीर में ट्रैकिंग डिवाइस लगा हुआ था। तुरंत स्पेशल सेल सहित विभिन्न खुफिया एजेंसी ने इसे लेकर जांच की। उन्हें पता चला कि मुंबई के वन्यजीव विभाग द्वारा उसमें ट्रैकिंग डिवाइस लगाया गया था, ताकि यह पता चल सके कि चील क्या-क्या कर रहा है।

यह भी पढ़े : XUV 700, Scorpio N के बाद अब XUV900 लॉन्च करेगी Mahindra, जल्द उठ सकता है पर्दा, Scorpio N के साथ मचाएगी धमाल

राजधानी में हुई थी तेज बारिश

Eagle with tracking device in Rashtrapati Bhavan :  मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को राजधानी में तेज बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चली थीं। शाम लगभग 4:45 बजे राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने एक चील को लॉन में पड़ा हुआ देखा। वह जब उसके पास गए तो देखा कि उसके साथ एक सेटेलाइट ट्रैकिंग डिवाइस लटका हुआ है। तुरंत इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय खुफिया एजेंसी को दी गई।

यह भी पढ़े : मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस का बड़ा दावा, डीजीपी बोले- ”हमे कुछ अहम सुराग मिले हैं, जल्द करेंगे खुलासा 

स्पेशल सेल सहित विभिन्न एजेंसियां पहुंची जांच के लिए

Eagle with tracking device in Rashtrapati Bhavan :  खबर मिलते ही तुरंत स्पेशल सेल सहित विभिन्न एजेंसियां राष्ट्रपति भवन पहुंची और छानबीन की। उन्होंने देखा कि वन्य जीव संरक्षण में जुटे हुए मुंबई के अधिकारियों ने यह सेटेलाइट ट्रैकिंग डिवाइस इस पक्षी में लगाया था। इसके जरिए यह जानने की कोशिश हो रही थी कि वह कहां पर जाता है, कहां पर ठहरता है, कितनी गति से चलता है और क्या खाना खाता है।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को पुलिस ने लिया हिरासत में, जैन मुनियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का है आरोप 

वन्य जीव संरक्षण विभाग के अधिकारियों से पुलिस टीम ने की बातचीत

Eagle with tracking device in Rashtrapati Bhavan :  पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक छानबीन के दौरान सेटेलाइट ट्रैकिंग डिवाइस में किसी भी प्रकार की संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने इस मामले की छानबीन के लिए मुंबई स्थित वन्य जीव संरक्षण विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि उनके द्वारा यह सेटेलाइट डिवाइस लगाया गया था। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

 

 
Flowers