दो पूर्व मंत्रियों के 26 ठिकानों पर DVAC की छापेमार कार्रवाई, इलाके में तनाव माहौल

दो पूर्व मंत्रियों के 26 ठिकानों पर DVAC की छापेमार कार्रवाई, घर के बाहर समर्थक जमा, इलाके में तनाव का माहौल

DVAC raids on 26 locations of two former ministers : दो पूर्व मंत्रियों के 26 ठिकानों पर DVAC की छापेमार कार्रवाई, इलाके में तनाव का माहौल...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: September 13, 2022 11:55 am IST

नई दिल्ली। raids on 26 locations of two former ministers: सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में शहर में कई जगह राज्य के दो पूर्व मंत्रियों के परिसरों पर छापेमारी की। ग्रामीण इलाकों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के मामले में अन्नाद्रमुक के कद्दावर नेता एस.पी. वेणुमणि से संबंधित 26 स्थानों पर छामेपारी की गई है।

Read More : Brahmastra Box office: ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख भड़की कंगना, बोली- ‘फर्जी हैं 70% कमाई के आंकड़े’

डीवीएसी ने एलईडी लाइटें लगाने के लिए अपनी करीबी सहयोगी कंपनियों को अनुचित तरीके से निविदाएं देकर सरकारी पद का दुरुपयोग करने के आरोप में वेलुमणि के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था।

डीवीएसी सूत्रों ने कहा कि इससे सरकारी राजस्व को लगभग 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी के आधार पर कोयंबटूर, चेन्नई और तिरुचिरापल्ली में 26 स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता और नेता शहर के पलक्कड़ मेन रोड पर वेलुमणि के घर के सामने जमा हो गए, जिससे तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।

Read More : घर में घुसकर फाड़े महिला के कपड़े… चीखती रही महिला! वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

इसी तरह, डीवीएसी ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के नियमों के खिलाफ जाकर एक निजी मेडिकल कॉलेज को प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में अन्नाद्रमुक सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सी. विजयभास्कर के खिलाफ भी छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर उनके पैतृक स्थान पुदुकोट्टई, थेनी और चेन्नई समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई है। दोनों नेता मौजूदा विधायक हैं और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में पहले से ही डीवीएसी जांच के दायरे में हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers