डूसू उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष पर 'फर्जी' अंकतालिका का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया |

डूसू उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष पर ‘फर्जी’ अंकतालिका का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया

डूसू उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष पर 'फर्जी' अंकतालिका का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया

:   Modified Date:  July 6, 2024 / 01:10 AM IST, Published Date : July 6, 2024/1:10 am IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) उपाध्यक्ष अभि दहिया ने शुक्रवार को डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए ‘‘फर्जी’’ अंक तालिका का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज कराई।

डेढ़ा ने कोई भी गलत कृत्य करने से इनकार किया और कहा कि वह मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह को सौंपी गई शिकायत में एनएसयूआई के सदस्य ने आरोप लगाया है कि डेढ़ा के पास अलग-अलग बोर्ड – सीबीएसई और यूपी बोर्ड से 12वीं कक्षा की दो अंकतालिकाएं हैं, जो उन्होंने 2016 में इसी अवधि में नियमित छात्र के रूप में प्राप्त की थीं।

उन्होंने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य डेढ़ा ने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला पाने के लिए ‘‘अवैध साधनों’’ का इस्तेमाल किया और अपनी योग्यता के बारे में ‘‘गलत तथ्य’’ दिए।

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए डेढ़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनकी ओर से कोई गलत काम नहीं किया गया है और वह एनएसयूआई, इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और दहिया के खिलाफ उनकी अंकतालिका को गलत तरीके से पेश करने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

भाषा देवेंद्र धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)