Reported By: Vijendra Pandey
,CM Yogi in Prayagraj Maha Kumbh 2025 | Source : IBC24
प्रयागराज। CM Yogi in Prayagraj Maha Kumbh 2025 : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फिर प्रयागराज का दौरा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे पर हवाई सर्वे किया और महाकुंभ को जाने वाले सभी मार्गों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी ने श्रद्धालुओं के लिए वाहनों और परिवहन निगम की बसों के निर्बाध संचालन के विशेष निर्देश दिए। शहर के एरियल सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी सड़कों का मुआयना किया।
साथ ही मुख्यमंत्री ने महाकुंभ क्षेत्र का भी हवाई सर्वे कर स्थितियों का जायजा लिया। मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान जिन सड़कों पर ट्रैफिक का देखा गया था श्रद्धालुओं की आवागमन को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिए कि हाईवेज और सिटी के अंदर कहीं भी जाम की स्थिति ना बने सीएम के निर्देश पर श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए सभी मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सीरियल सर्वे के बाद सीएम योगी सीधे संगम नोट्स पहुंचे जहां मॉर्निंग अमावस्या को अमृत पर्व अमृत स्नान के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी। यहां सीएम ने अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की विशेष जानकारी लिए और श्रद्धालुओं के साथ भी बातचीत की।
इधर प्रयागराज दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेक्टर 22 में स्थित सछुवा बाबा आश्रम भी पहुंचे यहां उन्होंने दो संतों के पत्ताभिषेक कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म सभा को भी संबोधित किया सेक्टर 22 में संतोष दास सतुआ बाबा और स्वामी राम कमलाचार्य का पत्ताभिषेक किया गया गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने दोनों संतो को जगतगुरु के पद के लिए नामांकित किया इस मौके पर सीएम योगी ने सनातन धर्म के अभियान को आगे बढ़ाने वाले दोनों संतों का अभिनंदन किया धर्म सभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संत सनातन धर्म के स्तंभ है और सबको विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य से चुनौतियों का सामना करते हुए सनातन के अभियान को आगे बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म ही मानव धर्म है और मानव धर्म तभी रहेगा जब तक सनातन धर्म रहेगा सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या के दौरान धैर्य रखने वाले संतों का अभिनंदन किया उन्होंने हाथ से पैर दुख जताया और कहा कि संतों ने इस चुनौती में धैर्य रखते हुए एक अभिभावक की भूमिका निभाई है मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सनातन धर्म के विरोधी है वह प्रयास कर रहे थे कि संतों का धैर्य जवाब दे जाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं हुआ। सीएम ने पिछले 19 दिनों के भीतर 32 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के कुंभ स्नान को बड़ी उपलब्धि बताया है।