'Modi's arrogance took the lives of hundreds of farmers' Owaisi made a statement on the announcement of the return of agricultural laws

‘मोदी के अहंकार ने ले ली 700 किसानों की जान’ कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर ओवैसी ने दिया बयान

'Modi's arrogance took the lives of hundreds of farmers' Owaisi made a statement on the announcement of the return of agricultural laws

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : November 19, 2021/2:57 pm IST

नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद  AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। औवसी के मुताबिक विपक्ष पहले दिन से ही कहता रहा कि तीनों कृषि कानून असंवैधानिक हैं। मोदी सरकार को कोई अधिकार नहीं था कि वे ऐसे कानून बनाते। इन्हें सिर्फ मोदी के अहंकार की तुष्टी के लिए बनाया गया, जिसकी वजह से 700 किसानों की जान गई।

पढ़ें- रेलवे कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मिलेगा शानदार तोहफा.. देखिए सरकार का क्या है प्लान

पढ़ें- अभी किसानों की आधी मांगें ही पूरी की गईं हैं, नए MSP कानून के लिए आंदोलन जारी रहेगा- हन्नन मोल्ला 

अगर मोदी अपना अहंकार एक तरफ रखकर संविधान के हिसाब से काम करते तो न यह कानून बनते और न किसानों की जान जाती। यह फैसला देर से लिया गया है। मैंने हमेशा कहा है कि जब जनता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करती है, तो यह सरकार डर जाती है। यह सभी किसानों की जीत है।

पढ़ें- ‘मर्डर’ के दौरान इमरान हाशमी-मल्लिका के बीच हो गई थी एक भूल.. एक्ट्रेस ने कई सालों तक नहीं किया बात.. अब किया खुलासा 

प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के प्रयासों की आखिरकार जीत हुई है। यह अहंकार की हार और किसानों की, गणतंत्र की जीत है। लोग आगामी चुनावों में केंद्र सरकार को माफ नहीं करेंगे। यह झूठी माफी किसी काम नहीं आएगी। जिन्होंने माफी मांगी उन्हें हमेशा के लिए राजनीति भी छोड़ देनी चाहिए।

पढ़ें- ट्रॉयल रूम में कपड़े बदल रही थी महिला.. शीशे में ध्यान से देखा तो उड़ गए होश

प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के प्रयासों की आखिरकार जीत हुई है। यह अहंकार की हार और किसानों की, गणतंत्र की जीत है।

पढ़ें- क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान..फैंस और RCB को बड़ा झटका

लोग आगामी चुनावों में केंद्र सरकार को माफ नहीं करेंगे। यह झूठी माफी किसी काम नहीं आएगी। जिन्होंने माफी मांगी उन्हें हमेशा के लिए राजनीति भी छोड़ देनी चाहिए।