नईदिल्ली। price of gas cylinders: पेट्रोल-डीजल की तरह ही रसोई गैस की कीमतें भी आसमान छू रहीं हैं, एक सर्वे में सामने आया है कि खास क्षेत्र में करीब 42 फीसदी लोगों ने गैस सिलिंडर का उपयोग करना ही छोड़ दिया है और वे फिर से लकड़ी से खाना बनाने लगे हैं। इधर केंद्र सरकार का दावा है कि उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को मुफ्त में गैस सिलिंडर देने के बाद गांव के लोगों की ज़िंदगी बदल गई।
‘द टेलिग्राफ’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक झारग्राम और वेस्ट मिदनापुर के लगभग 100 दूरदराज के गावों में 42 फीसदी लोगों ने गैस सिलिंडर को उठाकर किनारे रख दिया है। महामारी के दौरान वे गैस सिलिंडर का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं।
read more: ट्रक से टक्कर के बाद तेल टैंकर में हुआ जोरदार धमाका, 90 से अधिक लोगों की मौत, मची अफरातफरी
सर्वे में बताया गया है कि झारग्राम और वेस्ट मिदनापुर के 13 ब्लॉक में 100 गांवों में 560 घरों का सर्वे किया। इसमें सामने आया कि लोग तेजी से गैस सिलिंडर पर खाना बनाना छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान लोगों ने महंगाई को अहम मुद्दा बताया।
बता दें कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी। इसका उद्देश्य था कि ज्यादातर लोग क्लीन कुकिंग फ्यूल का इस्तेमाल करें और कई तरह की बीमारियों से उन्हें बचाया जा सके। भाजपा सरकार ने देश के 98 फीसदी लोगों को गैस सिलिंडर देने का प्रयास किया था।
read more: धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी ने श्री रामायण यात्रा टूर शुरू किए
सर्वे में कहा गया है कि कुकिंग गैस के इस्तेमाल में कमी के तीन अहम कारण हैं। पहला है गैस की कीमतों मे वृद्धि, दूसरा है, उपलब्धता और तीसरा है लॉकडाउन के दौरान लोगों की आय में कमी। गैस का खर्च न वहन कर पाने की वजह से वे एक बार फिर जंगल की लकड़ी पर ही निर्भर हो रहे हैं। बहुत सारे लोगों ने गैस सिलिंडर को स्टोर रूम में रख दिया है।
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
9 hours agoBest Beaches in India to Visit in Winter: घूमने के…
10 hours ago