नईदिल्ली। Air India Express Flight, तमिलनाडु के त्रिची से यूएई के शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बड़ी तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। फ्लाइट में 141 पैसेंजर्स सवार थे। इतना ही नही प्लेन दो घंटे से आसमान में चक्कर लगाता रहा। राहत की सांस तब ली गई जब विमान की सुरक्षित लैंडिग हो गई।
read more: नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई करते थे ये शख्स, NIA ने किया गिरफ्तार
बताया गया कि विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आई है, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी की गई, साथ ही प्रशासन ने सारे इंतजाम कर लिए, एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारी ने बताया कि फ़िलहाल प्रीक्यूशनरी लैंडिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है, और एम्बुलेंस भी एयरपोर्ट में मौजूद है।
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक 140 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान AXB613 ने त्रिची से शाम 5:40 बजे शारजाह के लिए उड़ान भरा। विमान जैसे ही रनवे से हवा में पहुंचा तो उसके हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई। इसके बाद पायलट ने इमरजेंसी घोषित करते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दी।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि विमान को उतरने में समस्या हो रही थी। ईंधन कम करने के लिए विमान के हवा में ही उड़ाया गया। करीब ढाई घंटे तक विमान हवा में चक्कर काटता रहा। काफी देर से त्रिची एयरपोर्ट के पास चक्कर काटने के चलते 140 यात्रियों की जान अटकी रही। वहीं आपात स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और फायर बिग्रेड बुलाई गईं थी।