Air India Express Flight

तकनीकी खराबी के कारण दो घंटे तक हवा में घूमता रहा विमान, हलक पर उतरी 141 पैसेंजर्स की जान

Air India Express Flight: फ्लाइट में 141 पैसेंजर्स सवार थे। इतना ही नही प्लेन दो घंटे से आसमान में चक्कर लगाता रहा। राहत की सांस तब ली गई जब विमान की सुरक्षित लैंडिग हो गई।

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 09:43 PM IST
,
Published Date: October 11, 2024 8:36 pm IST

नईदिल्ली। Air India Express Flight, तमिलनाडु के त्रिची से यूएई के शारजाह जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बड़ी तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। फ्लाइट में 141 पैसेंजर्स सवार थे। इतना ही नही प्लेन दो घंटे से आसमान में चक्कर लगाता रहा। राहत की सांस तब ली गई जब विमान की सुरक्षित लैंडिग हो गई।

read more:  नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई करते थे ये शख्स, NIA ने किया गिरफ्तार 

बताया गया कि विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आई है, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी की गई, साथ ही प्रशासन ने सारे इंतजाम कर लिए, एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारी ने बताया कि फ़िलहाल प्रीक्यूशनरी लैंडिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है, और एम्बुलेंस भी एयरपोर्ट में मौजूद है।

एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक 140 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान AXB613 ने त्रिची से शाम 5:40 बजे शारजाह के लिए उड़ान भरा। विमान जैसे ही रनवे से हवा में पहुंचा तो उसके हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई। इसके बाद पायलट ने इमरजेंसी घोषित करते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दी।

read more: Sayaji Shinde Join NCP: चुनाव से पहले दिग्गज अभिनेता ने शुरू किया राजनीतिक सफर, इस पार्टी में हुए शामिल 

एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि विमान को उतरने में समस्या हो रही थी। ईंधन कम करने के लिए विमान के हवा में ही उड़ाया गया। करीब ढाई घंटे तक विमान हवा में चक्कर काटता रहा। काफी देर से त्रिची एयरपोर्ट के पास चक्कर काटने के चलते 140 यात्रियों की जान अटकी रही। वहीं आपात स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और फायर बिग्रेड बुलाई गईं थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो