प्रेमी की बातों में आकर 50 हजार रुपए में किया पति की जान का सौदा, कर्ज माफी के लिए रची पूरी साजिश | Due to illegal relationship wife plan for killed husband

प्रेमी की बातों में आकर 50 हजार रुपए में किया पति की जान का सौदा, कर्ज माफी के लिए रची पूरी साजिश

प्रेमी की बातों में आकर 50 हजार रुपए में किया पति की जान का सौदा, कर्ज माफी के लिए रची पूरी साजिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : June 25, 2021/2:32 pm IST

कटिहार: जिले के भट्ठाटोला गांव से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने प्रे​मी के सथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। बताया जा रहा है कि युवती को उसके प्रेमी ने ज्ञान दिया था कि पति की मौत के बाद बैंक से लिया कर्ज माफ हो जाएगा। इसके बाद दोनों ने मिलकर  युवक की हत्या करवा दिया। फिलहाल पुलिस ने अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More: महिला आबकारी अधिकारी ने कार से जब्त किया अवैध शराब का जखीरा, छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी, एक तस्कर गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार मृतक धमेंद्र ट्रक चालक था और वह इसी के ​जरिए अपने परिवार का पालन पोषण करता था। लेकिन पत्नी का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं, युवती ने कुछ दिनों पहले ही बैंक से 90 हजार रुपए को लोन लिया था, जिसकी जानकारी होने पर युवती के प्रेमी ने बताया कि अगर उसके पति की मौत हो जाती है तो कर्ज माफ हो जाएगा।

Read More: Sahayak grade 3 sarkari naukri 2021 : सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

प्रेमी से मिले ज्ञान के अनुसार युवती ने किराए के गुंडों से पति की मौत का सौदा कर दिया। युवती ने पहले 18 हजार रुपए एडवांस दिया। इसके बाद सुपारी किलर ने 20 जून को धर्मेंद्र को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पहले पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही थी, लेकिन पुलिस ने जब छानबीन आगे बढ़ाई तो पत्नी के प्रेम-प्रसंग की बात पता लगी। वहीं से पुलिस की शक की सुई पत्नी की तरफ मुड़ गई, जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के बताए ठिकाने से हत्या में शामिल पिस्टल, 2 कारतूस, बाइक जब्त की है। 

Read More: महिला के सपने में आकर रेप कर देता है तांत्रिक, विरोध करने पर दूसरे बेटे को भी मार डालने की दी धमकी, अजीबोगरीब मामले की जांच जारी