जालंधर: DSP Dalbir Singh Murdered पंजाब के जालंधर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक डीएसपी दलबीर सिंह की लाश बस्ती बावाल खेल नहर के पास सड़क पर मिली है। लाश मिलने के बाद आसपास इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि उनके शरीर पर चोट के निशान भी थे।
DSP Dalbir Singh Murdered घटना के बाद डीएसपी दलबीर सिंह के शव को पीएम के लिए भेजा गया। जहां पता चला कि उनके गले में गोली फंसी मिली, जिसके बाद उनकी सर्विस पिस्टल भी मिसिंग है। पुलिस इसे हत्या की घटना मान रही है, जिसकी बड़े स्तर पर जांच शुरू हो गई है। इससे आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
डीएसपी दलबीर सिंह देओल भारोत्तोलन में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता थे और बाद में उन्हें 2000 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पुलिस आशंका जताई जा रही है कि देओल की हत्या की गई है। क्योंकि 16 दिसंबर को दलबीर सिंह ने इब्राहिम खां बस्ती के निवासियों के साथ झगड़े के बाद नशे की हालत में चार राउंड फायरिंग की थी।
ADCP बलविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि हमें किसी ने फोन करके सूचना दी थी कि बस्ती बावा खेल के पास किसी की लाश पड़ी हुई है। हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि लाश डीएसपी दलबीर की है। जो कि संगरूर में तैनात थे। उनके सिर पर चोट भी लगी हुई थी। पंजाब पुलिस शुरुआत में इसे सड़क हादसा मान रही थी लेकिन पोस्टमॉर्टम में डीएसपी की गर्दन में फंसी हुई गोली मिली है। घटना के बाद से डीएसपी की सर्विस पिस्टल भी मिसिंग है।
Follow us on your favorite platform: