Drugs worth Rs 313 crore seized from three persons in Gujarat

3 लोगों से 313 करोड़ के हेरोइन और मेथाम्फेटामाइन जब्त, पाकिस्तान से समुद्री रास्ते के जरिए की गई थी तस्करी

गुजरात में तीन लोगों के पास से 313 करोड़ रुपये मूल्य की मादक पदार्थ जब्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: November 11, 2021 2:35 pm IST

खम्भालिया (गुजरात), 11 नवंबर (भाषा) गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में पिछले दो दिनों में पुलिस ने तीन लोगों के पास से 313.25 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और मेथाम्फेटामाइन जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- बीजेपी का बड़ा झटका, अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने छोड़ा भाजपा का साथ

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मादक पदार्थ की तस्करी पाकिस्तान से समुद्री रास्ते के जरिए गुजरात में की गई। अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक विश्लेषण में पता चला कि बुधवार को छापेमारी के दौरान दो लोगों के पास से जब्त किए गए 47 पैकेट में 45 किलोग्राम हेरोइन थी और इसकी कीमत 225 करोड़ रुपये है।

पढ़ें- जीरम हमले की जांच के लिए नए आयोग का गठन, जस्टिस सतीश अग्निहोत्री बनाए गए अध्यक्ष

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को महाराष्ट्र के ठाणे के रहनेवाले सज्जाद घोसी नाम के व्यक्ति को एक गुप्त सूचना के आधार पर खम्भलिया कस्बे के एक अतिथिगृह से गिरफ्तार किया। उसके पास 19 पैकेट जब्त हुए जिसमें 11.483 किगलोग्राम हेराइन और 6.168 किलोग्राम मेथामफेटामान थी। इसकी कीमत 88.25 करोड़ रुपये बताई गई।

पढ़ें- देश में जल्द लॉन्च होने वाली है शानदार मोटरसाइकिल yezdi, जावा का नहीं बनेगी हिस्सा

घोसी ने पूछताछ में बताया था कि उसने मादक पदार्थ सलीम कारा और अली कारा नाम के दो भाइयों से हासिल की थी। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को जिले के सलाया तटीय कस्बे में कारा भाइयों के घर छापा मारा और अज्ञात पदार्थ के 47 पैकेट जब्त किए।

पढ़ें- रिटायर्ड बैंक मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत, स्टेशन रोड के विश्राम गृह में मिली लाश

देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि जांच में पचा चला कि इन 47 पैकेट में 45 किलोग्राम हेरोइन है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 225 करोड़ रुपये है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers