कर्नाटक: 2.50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार |

कर्नाटक: 2.50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

कर्नाटक: 2.50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 05:27 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 5:27 pm IST

बेंगलुरु, 31 दिसंबर (भाषा) बेंगलुरु के प्रमुख इलाकों में नव वर्ष के जश्न के दौरान बिक्री के लिये 2.50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ का भंडारण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर तस्कर को 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया।

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के स्वापक दस्ते के अधिकारियों को यहां चोक्कनहल्ली के एक अपार्टमेंट में प्रतिबंधित मादक पदार्थों, विशेष रूप से गांजा के भंडारण के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीसीबी थाने में एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि दस्ते ने उस स्थान पर छापा मारा और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

दयानंद ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि नव वर्ष के जश्न के दौरान बेंगलुरु के प्रमुख इलाकों में बिक्री के लिए मादक पदार्थ का भंडारण किया गया था।

पुलिस ने हालांकि कथित मादक पदार्थ तस्कर की पहचान का खुलासा नहीं किया।

उन्होंने बताया, “आरोपी के घर से जब्त किये गये मादक पदार्थों में ‘हाइड्रो गांजा’, गांजा, एलएसडी स्ट्रिप्स (40 यूनिट), ‘एमडीएमए क्रिस्टल’ और तीन वजन मापने वाली मशीनें, दो मोबाइल फोन और 21.30 लाख रुपये नकद शामिल हैं। जब्त की गई वस्तुओं की कुल कीमत 2.50 करोड़ रुपये आंकी गई है।”

पुलिस अधिकारी ने बताया, “पूछताछ के दौरान आरोपी ने गोवा से ‘एलएसडी स्ट्रिप्स’, थाईलैंड से ‘हाइड्रो गांजा’, हिमाचल प्रदेश से चरस और तेलंगाना से गांजा खरीदने के लिए एक साथी के साथ काम करने की बात कबूल की।”

पुलिस ने बताया कि आरोपी का साथी फिलहाल फरार है और उसे पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers