आइजोल, 27 अगस्त । मिजोरम में आइजोल के निकट पुलिस ने 100 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली गोलियां (मेथ की गोलियां) जब्त कर असम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
Read More News: प्यार बेजुबान होता है..पता ही नहीं चला कब प्यार में बदल गई दोस्ती…परिवार की सहमति से दोनों ने की शादी
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि असम के करीमगंज जिले के निवासी मंटू कुमार देब (45) और सुभाष दास (33) दोनों को बृहस्पतिवार शाम आइजोल से लगभग 20 किलोमीटर दूर साइरंग जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि औचक जांच के दौरान उनके ट्रक को रोका गया, जिसमें से 50 किलोग्राम मेथ की गोलियां मिलीं।
Read More News: बिजली कंपनी को फायदे में लाओ, नहीं तो निजीकरण हो जाए तो फिर कुछ मत कहना, बिजलीकर्मियों को उर्जा मंत्री की दो टूक
उन्होंने कहा कि स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)