बेंगलुरु, आठ सितंबर (भाषा) कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों के सेवन के मामले की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा ने अभिनेत्री संजना गलरानी को मंगलवार को यहां से गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
यह कार्रवाई अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को शहर में बड़ी-बड़ी पार्टियों में लोगों को मादक पदार्थ मुहैया कराने के लिए शहर की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद की गई है।
ये भी पढ़ें:कोविड सेंटर में पोस्टेड 150 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, 5 महीने से स्टायपंड नहीं मिलने का आरोप
सूत्रों ने बताया कि गलरानी को मंगलवार सुबह यहां इंदिरा नगर स्थित उनके आवास पर केंद्रीय अपराध शाखा की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के लिए उन्हें अपराध शाखा के कार्यालय ले जाया गया।
बेंगलुरु पुलिस के संयुक्त आयुक्त संदीप पाटिल ने कहा, “अदालत से सर्च वारंट मिलने के बाद, संजना के घर पर छापे मारे गए।”
केंद्रीय अपराध शाखा के मुताबिक, गलरानी पर उस वक्त से ही नजर रखी जा रही थी जब उनके दोस्त राहुल के खिलाफ ड्रग से जुड़े मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें:डीएड, बीएड शिक्षक अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल स्थगित, सरकार के आश्वास…
संजना का जन्म बेंगलुरु में हुआ है। उन्होंने सिनेमा जगत में तमिल फिल्म ‘ओरु कधल सेवीर’ के जरिये 2006 में कदम रखा था।
उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘गंदा हेंताथी’ में भी काम किया है।
इस बीच, पुलिस ने विरेन खन्ना के घर पर भी छापेमारी की जिसे अपराख शाखा के अधिकारियों ने फिल्म जगत में मादक पदार्थों के उपयोग के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार किया हुआ है।
अब तक 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और छह की गिरफ्तारी हुई है।
पढ़ें- गायत्री नर्सिंग होम संचालक की मौत, अस्पताल के चेंबर में संदिग्ध परिस्थियों में मिली लाश
Tamil Nadu Fire News: पटाखों के कारण शहर के इस…
8 hours agoBhulai Bhai Passed Away : भाजपा के लिए आई दुखद…
9 hours agoदिल्ली के द्वारका में बस में पटाखों से आग लगने…
10 hours ago