Driving license and registration card will not be made today

Driving License : नहीं बनेंगे गाड़ियों के ड्राइविंग लाइसेंस.. रजिस्ट्रेशन कार्ड का भी नहीं होगा काम, सामने आई ये बड़ी वजह

Driving license and registration card : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है या गाड़ी का रजिस्ट्रेशऩ करवाना है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

Edited By :   Modified Date:  October 1, 2024 / 01:07 PM IST, Published Date : October 1, 2024/1:07 pm IST

भोपाल। Driving license and registration card : अगर आपको भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence) बनवाना है या गाड़ी का रजिस्ट्रेशऩ करवाना है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 अक्टूबर यानि आज से लाइसेंस नहीं बनेगा। अगले महीने से मध्य प्रदेश के सभी आरटीओ में ये दोनों काम बंद हुए है। आपको बता दें कि मंगलवार को स्मार्ट चिप कंपनी भोपाल समेत पूरे प्रदेश के RTO ऑफिस में लगे एसेट्स और पासवर्ड RTO को को सौंपेगी। फिलहाल अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आदेश सामने नहीं आया है। इसके बावजूद ये माना जा रहा है कि आज यानी मंगलवार को स्मार्ट चिप कंपनी काम करना बंद कर देगी।

read more : फिर मानवता हुई शर्मसार.. दो लोगों ने किया 6 साल की मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य, मामला जान परिजनों के उड़े होश 

बता दें कि आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड बनना बंद हो जाएंगे। इससे पहले सोमवार को परिवहन विभाग के सचिव सिबि चक्रवती ने स्मार्ट चिप कंपनी का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाने का आदेश पत्र जारी किया था। इस पर कंपनी ने सहमति नहीं दी।

 

स्मार्ट चिप कंपनी की ओर से सोमवार को ही तमाम जिलों के आरटीओ में अपने कर्मचारियों को आदेश दिए थे कि एसेट्स और पासवर्ड आरटीओ के सुपुर्द कर दें। ऐसे में सोमवार को भी स्मार्ट चिप के कर्मचारी आरटीओ के पास सुपुर्दगी देने के लिए पहुंचे थे। लेकिन, आरटीओ की ओर से विभाग की ओर से आदेश नहीं मिलने का हवाला देते हुए इनकार कर दिया था।

 

कंपनी का नहीं हुआ भुगतान

परिवहन विभाग की ओर से जारी पत्र में कंपनी को 88 करोड़ के बकाया का भुगतान करने का भरोसा भी दिलाया गया था। लिखा था कि अक्टूबर में 10 करोड़ और बाकी का भुगतान दिसंबर तक किश्तों में कर देंगे। विभाग की ओर से 30 जुलाई की कैबिनेट में लिए गए निर्णय का हवाला देते हुए 31 दिसंबर तक काम करने का अनुरोध किया था। हालांकि यह प्रस्ताव कंपनी ने नहीं माना। स्मार्ट चिप कंपनी का कहना है कि उसकी ओर से अप्रेल से जून तक एग्जिट पीरियड भी पूरा हो चुका है। अब उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp