जयपुर, 17 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक ट्रेलर और कंटेनर की आमने सामने की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लगने से उनके चालकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (नागौर सदर) रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि यह घटना गोगेलाव और बारानी के बीच हुई तथा मृतकों की पहचान कंटेनर चालक भीलवाड़ा निवासी प्रेमराज जाट और ट्रेलर चालक नोखा निवासी हंसराज के तौर पर हुई।
उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के चालक केबिन में फंस गए और आग में जिंदा जल गए।
बिश्नोई ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद हंसराज के शव को परिजनों को सौंप दिया गया जबकि प्रेमराज जाट का पोस्टमॉर्टम परिजनों के यहां पहुंचने पर करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटना से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा कुंज नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मणिपुर में शिक्षक के घर के पास ग्रेनेड पाया गया
16 mins ago