बेंगलुरू: Bus Driver Heart Attack शहर में बुधवार को बीएमटीसी की बस चलाते समय 40 वर्षीय चालक को दिल का दौरा पड़ा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना सुबह 11 बजे हुई जब बस नेलामंगला से दासनपुरा जा रही थी। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें दिखायी दे रहा है कि चालक को दिल का दौरा पड़ने के बाद बस ने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की एक और बस को टक्कर मार दी। इसके बाद परिचालक ने तुरंत चालक की सीट पर बैठकर बस को अपने नियंत्रण में ले लिया।
Bus Driver Heart Attack बीएमटीसी अधिकारियों के अनुसार किरण कुमार नेलामंगला से बस को चलाकर दासनपुरा ले जा रहे थे। ड्यूटी के दौरान कुमार को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए। परिचालक ओबलेश ने साहस का परिचय देते हुए तुरंत गाड़ी को सुरक्षित तरीके से रोक दिया, जिससे सभी यात्री बच गए और कोई दुर्घटना नहीं घटी। इसके बाद ओबलेश ने कुमार को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दिल का दौरा पड़ने से चालक की मौत की पुष्टि की।
कर्नाटक के बेंगलुरु में यात्रियों से भरी चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया !!
बस बेंगलुरु मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानी BMTC की थी, हार्ट अटैक आने से 40 के चालक किरण कुमार का असामयिक निधन हो गया !!
बस चलाते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई !!… pic.twitter.com/XZ2k6z5sgg— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 6, 2024
दिल्ली हवाई अड्डे पर 72 लाख रुपये के सोने की…
35 mins agoजुनैद ने बॉलीवुड के तीनों खान की विरासत पर कहा…
35 mins agoरफी ऐट 100 : जब मोहम्मद रफी से कहा गया…
41 mins ago