Drishti IAS Sealed By MCD | Drishti IAS Sealed: दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर सील.. MCD की टीम ने जड़ा ताला, बेसमेंट में लग रहे थी क्लासेस

Drishti IAS Sealed: दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर सील.. MCD की टीम ने जड़ा ताला, बेसमेंट में लग रहे थी क्लासेस

Drishti IAS Sealed: दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर सील.. MCD की टीम ने जड़ा ताला, बेसमेंट में लग रहे थी क्लासेस

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2024 / 07:50 PM IST
,
Published Date: July 29, 2024 7:50 pm IST

Drishti IAS Sealed By MCD: दिल्ली: नगर निगम यानी एमसीडी की टीम ने राजधानी में बड़ी कार्रवाई की है। जनाकारी के मुताबिक़ मशहूर आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोचिंग सेंटर के इस बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में कोचिंग क्लास लगती थी और एक हॉल में 250-300 छात्र-छात्रा कोचिंग लेते थे। MCD के इस एक्शन को मुखर्जी नगर में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन माना जा रहा है। गौरतलब है कि यह कार्रवाई इतनी तेजी से की गई कि कोचिंग सेंटर के संचालक या छात्र सेंटर से अपना सामान तक नहीं निकाल पाए।

Naxalites Surrender in Bijapur: 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर.. 1 लाख का ईनामी नक्सली भी शामिल, जानें अब तक मिली कामयाबी के बारें में

Drishti IAS Sealed By MCD: जानकारी के मुताबिक एमसीडी सिविल लाइन जोन की सुबह दल-बल के साथ पहुंची थी। यहां वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि आईएएस कोचिंग में छापेमारी की गई और फिर इस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया। एमसीडी की टीम ने इस दौरान संस्थान के सभी एग्जिट गेट सील कर दिए और अन्य सभी दरवाजों को भी बंद कर दिया गया।

UP Police Constable Re Exam: अगले महीने फिर होने जा रही UP पुलिस की भर्ती परीक्षा, रोडवेज की बसों में कर सकेंगे मुफ्त यात्रा, पढ़े पूरी तैयारी

इन सेंटर्स पर कार्रवाई

जिन सेंटरों को सील किया गया है उनमें कई मशहूर नाम हैं जैसे- आईएएस गुरुकुल, चहल अकेडमी, प्लूटुस अकेडमी, ईजी फॉर आईएस, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, कैरियर पॉवर, टॉपर्स एकेडमी, 99 नोट्स, दैनिक संवाद, सिविस डेली आईएएस, विद्या ग्रुरू, दृष्टि और गाइडेंस आईएस शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp