Drishti IAS Sealed By MCD: दिल्ली: नगर निगम यानी एमसीडी की टीम ने राजधानी में बड़ी कार्रवाई की है। जनाकारी के मुताबिक़ मशहूर आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोचिंग सेंटर के इस बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में कोचिंग क्लास लगती थी और एक हॉल में 250-300 छात्र-छात्रा कोचिंग लेते थे। MCD के इस एक्शन को मुखर्जी नगर में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन माना जा रहा है। गौरतलब है कि यह कार्रवाई इतनी तेजी से की गई कि कोचिंग सेंटर के संचालक या छात्र सेंटर से अपना सामान तक नहीं निकाल पाए।
Drishti IAS Sealed By MCD: जानकारी के मुताबिक एमसीडी सिविल लाइन जोन की सुबह दल-बल के साथ पहुंची थी। यहां वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि आईएएस कोचिंग में छापेमारी की गई और फिर इस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया। एमसीडी की टीम ने इस दौरान संस्थान के सभी एग्जिट गेट सील कर दिए और अन्य सभी दरवाजों को भी बंद कर दिया गया।
जिन सेंटरों को सील किया गया है उनमें कई मशहूर नाम हैं जैसे- आईएएस गुरुकुल, चहल अकेडमी, प्लूटुस अकेडमी, ईजी फॉर आईएस, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, कैरियर पॉवर, टॉपर्स एकेडमी, 99 नोट्स, दैनिक संवाद, सिविस डेली आईएएस, विद्या ग्रुरू, दृष्टि और गाइडेंस आईएस शामिल है।
राजस्थान : महिला ने बेटी को कुएं में फेंकने के…
4 hours ago