नई दिल्लीः देशभर में कोरोना के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। लाॅकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। घरों में रहकर जहां एक ओर लोग सोशल मीडिया पर अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो कुछ लोग इस चीज का फायदा उठाने में लगे हुए हैं। लोग फर्जी मैसेज भेजकर कोरोना काल में गुमराह बनाने में लगे हैं।
दरअसल वायरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि नींबू का तुकड़ा और बेकिंग सोडा के साथ गरम पानी पीने से कोरोना वायरस तत्काल खत्म हो जाता है। लेकिन भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इस दावों को खारिज किया है।
Read More: पनडुब्बी में सवार 53 लोगों की मौत की आशंका! नौसेना को लापता पनडुब्बी के अवशेष मिले
वायरल ऑडियो के दावों की जांच के बाद पीआईबी ने ट्वीट कर बताया है कि यह दावा रुफर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि बेकिंग सोडा और नींबू के साथ गरम पानी को सेवन से कोरोना का ईलाज किया जा सकता है।
Read More: लाॅकडाउन का उल्लंघन पड़ गया भारी, जिला प्रशासन ने वसूला 7 लाख से अधिक का जुर्माना
A message claiming that drinking hot water with lemon slices & baking soda “immediately kills #COVID19 & completely eliminates it from body” is in circulation #PIBFactCheck: This claim is #Fake
There is no scientific evidence that #COVID19 can be cured by lemon & baking soda pic.twitter.com/UAxqdbE0wL
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 22, 2021
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
6 hours ago