बेंगलुरु, 20 मार्च (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर घाना की एक नागरिक से तीन किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राजस्व खुफिया निदेशालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘डीआरआई ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर घाना एक नागरिक से 3.186 किलोग्राम कोकीन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।’’
हालांकि, इस संबंध में 18 मार्च को गिरफ्तार की गई घाना की महिला की पहचान का खुलासा नहीं किया गया।
तीन मार्च को, डीआरआई ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की थीं।
भाषा शफीक माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)