IND vs ENG 3rd Test: भारत-इंग्लैण्ड के बीच आज से तीसरा टेस्ट.. ये खिलाड़ी कर सकता हैं डेब्यू, देखें दोनों टीमों का संभावित इलेवन | Dream 11 Team for 3rd Test

IND vs ENG 3rd Test: भारत-इंग्लैण्ड के बीच आज से तीसरा टेस्ट.. ये खिलाड़ी कर सकता हैं डेब्यू, देखें दोनों टीमों का संभावित इलेवन

Edited By :   Modified Date:  February 15, 2024 / 07:44 AM IST, Published Date : February 15, 2024/7:44 am IST

राजकोट: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी यानी आज से राजकोट में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है और यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट में भारत को 28 रनों से हराकर चौंकाया था, लेकिन विशाखापट्टनम में खेले गये दूसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की और 106 रनों की जीत के साथ सीरीज में वापसी की। तीसरे मैच में भारतीय टीम अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम पहले मैच की तरह फिर से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी।

Shri Vishnu Ji Kripa: भगवान विष्णु की कृपा से चमक उठेगी इन राशि के जातकों की तकदीर.. कारोबार में होगा भारी मुनाफा

कैसा रहेगा राजकोट का मौसम? (Rajkot Weather Forecast)

तीसरा टेस्ट मैच गुजरात के राजकोट में होना है तो आइए यहां के मौसम के बारे में भी जान लेते हैं। उत्तर भारत की तुलना में यहां मौसम काफी गर्म है। ये एक टेस्ट मैच है जो कि दिन में ही खेला जाएगा, ऐसे में खिलाड़ियों और फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि टेस्ट मैच के पांचों दिन अच्छी धूप खिली रहेगी। मैच के तीसरे, चौथे और पांचवें दिन थोड़े बादल जरूर रहेंगे लेकिन बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है। यहां उमस भी ज्यादा नहीं होगी, ऐसे में पांचों दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तरफ से अच्छा खेल देखने को मिल सकता है। तापमान की बात करें तो गुरुवार से सोमवार के बीच राजकोट में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है।

Kisan Andolan: किसान आज फिर दिल्ली कूच का करेंगे प्रयास, भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने रेलवे ट्रैक जाम करने किया ऐलान 

IND vs ENG के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग

भारत एकादश:
रोहित शर्मा (कप्तान), ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफ़राज़ खान, रजत पाटीदार, रविचन्द्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैण्ड एकादश:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे