AKASH-NG Missile

AKASH-NG Missile: दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगी नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल.. DRDO ने किया सफल परीक्षण, देखें इसकी विशेषताएं

AKASH-NG Missile: DRDO ने किया नई पीढ़ी की Akash मिसाइल का सफल परीक्षण.... DRDO successfully tests AKASH-NG missile

Edited By :   Modified Date:  January 12, 2024 / 02:23 PM IST, Published Date : January 12, 2024/2:23 pm IST

AKASH-NG Missile: नई दिल्ली। DRDO ने आज नई पीढ़ी की आकाश (AKASH-NG) मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया। बता दें कि परीक्षण सुबह 10:30 बजे ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से बहुत कम ऊंचाई पर एक उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य के खिलाफ आयोजित किया गया था। उड़ान परीक्षण के दौरान हथियार प्रणाली द्वारा लक्ष्य को सफलतापूर्वक रोका गया और नष्ट कर दिया गया। इस तरह से आकाश मिसाइल ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की।

Read More: Ram Mandir Pran Pratishtha: PM मोदी ने आज से शुरू किया 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान, तपस्वी की तरह बिताएंगे जीवन, ऑडियो मैसेज में कही ये बातें 

AKASH-NG की विशेषता

आकाश-एनजी यानी आकाश न्यू जेनरेशन मिसाइल (AKASH-NG) वायु रक्षा प्रणाली की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। 30 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली का पिछले दो दिनों में यह दूसरा परीक्षण है। आकाश-एनजी जमीन से हवा में मार करना वाली मिसाइल है। इसे भारतीय वायुसेना के लिए बनाया गया है। बता दें कि Akash-NG (आकाश न्यू जेनरेशन) मिसाइल को बनाने की अनुमति साल 2016 में मिली थी। इस मिसाइल में डुअल पल्स सॉलिड रॉकेट मोटर है, जो इसकी गति को बढ़ाता है। इसकी रेंज 40 से 80 किलोमीटर है। इसके साथ ही इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे मल्टी फंक्शन राडार (MFR) लगा है जो एकसाथ कई दुश्मन मिसाइलों या विमानों को स्कैन कर सकता है।

Read More: CG Sita-Ram Bank: ये है अनोखा रामनामी बैंक.. रुपये-पैसे नहीं बल्कि राम नाम की होती हैं लेनदेन, अब अयोध्या भेजने की तैयारी

रक्षा मंत्री ने की सराहना

भारत लगातार रक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। भारतीय सेनाओं के पास DRDO द्वारा बनाई कई मिसाइलें हैं, जिनका वह युद्ध क्षेत्र में इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आकाश-एनजी के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायु सेना, सार्वजनिक उपक्रमों और उद्योग की सराहना की और कहा, कि प्रणाली के सफल विकास से देश की वायु रक्षा क्षमताओं में और वृद्धि होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp