Dr. Subramanian Swamy taunt on Amit Shah

‘अमित शाह को खेल मंत्रालय भेज दो’, इस मामले पर डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी पर कसा तंज

Edited By :   Modified Date:  June 18, 2023 / 01:51 PM IST, Published Date : June 18, 2023/1:37 pm IST

नई दिल्ली: भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुब्रमण्यम स्वामी (Dr. Subramanian Swamy) ने अपनी ही पार्टी के नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। (Dr. Subramanian Swamy taunt on Amit Shah) उन्होंने इशारों ही इशारों में गृह मंत्री को असफल करार देते हुए ट्वीट किया हैं कि उन्हें खेल मंत्रालय (sports ministry) भेज देना चाहिए। यह पूरा ट्वीट उन्होंने मणिपुर में भड़की हिंसा (manipur violence) को लेकर किया है।

Adipurush के लिए मुझे प्रशंसा भी मिलनी थी, पता नहीं क्यों नहीं मिली’ भारी बवाल के बीच सामने आया मनोज मुंतशिर का बड़ा बयान

अपने ट्वीट में स्वामी ने लिखा है कि ”अब समय आ गया है कि बीजेपी की मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर दिया जाए और संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत केंद्रीय शासन लागू कर दिया जाए। अमित शाह को खेल मंत्रालय भेज दिया जाए।”

रामानंद सागर की दूसरी रामायण के हनुमान का फूटा गुस्सा, आदिपुरूष फिल्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Manipur violence News

गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले महीने के शुरुआत से भड़की मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हिंसा अभी तक नहीं थम सका है। इस हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे चुके हैं। दरअसल मेइती समुदाय लंबे समय से खुद के लिए शेड्यूल कॉस्ट के दर्जे की मांग कर रहा है। (Dr. Subramanian Swamy taunt on Amit Shah) पिछले महीने 3 मई को मेइती समुदाय की इस मांग के विरोध में पहाड़ी इलाकों में आदिवासी एकजुटता मार्च किया था, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी थी। मणिपुर में फैली हिंसा को लेकर केंद्र की सरकार ने कई कदम उठाये है, बावजूद वहां हालत सामान्य नहीं हो सके है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें