नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के कई देशों में प्रयास लगातार जारी है। हालात को देखते हुए कई शहरों को लॉक डाउन कर दिया गया है। इसी बीच आज खबर आई है कि अमेरिका में दो बिल्ली कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके बाद से भारत में भी बिल्लियों के संक्रमण को लेकर आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली एम्स के सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के पूर्व प्रमुख डॉ चंद्रकांत पांडव ने दावा किया है कि बिल्लियों से कोई खतरा नहीं है।
डॉ पांडव ने कहा है कि बिल्लियों से लोगों को कोई खतरा नहीं है, बल्कि ऐसे सयम में बिल्ली को गर्मी प्रदान करती है। कोरोना 96 मिलीयन बिल्लियां हैं, उनमें से महज दो बिल्ली संक्रमित पाई गई है।
Read More: लॉक डाउन के दौरान लापरवाही करने वालों को देना होगा जुर्माना, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
अमेरिका की सरकार ऐजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में पहली बार पालतू पशु में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एजेंसियों ने कहा कि दोनों बिल्लियों को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गई है। उनके बीमारी से पूरी तरह उबरने की उम्मीद है। पूरी दुनिया में बहुत कम पशुओं में कोविड-19 के संक्रमण का पता चला है।