जम्मू कश्मीर के एक गांव में भीषण आग लगने से दर्जनों मकान जल कर खाक |

जम्मू कश्मीर के एक गांव में भीषण आग लगने से दर्जनों मकान जल कर खाक

जम्मू कश्मीर के एक गांव में भीषण आग लगने से दर्जनों मकान जल कर खाक

:   Modified Date:  October 14, 2024 / 06:10 PM IST, Published Date : October 14, 2024/6:10 pm IST

किश्तवाड़/जम्मू, 14 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में सोमवार को भीषण आग लगने से तीन दर्जन से अधिक मकान जलकर खाक हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले मुलवरवान गांव में दोपहर करीब पौने तीन बजे एक घर में रखे भूसे में आग लग गई और यह आग आस-पास के घरों में भी फैल गई, ज्यादातर मकान लकड़ी से बने थे।

उनके अनुसार जिस घर में पहले आग लगी, उसके मालिक ने सर्दियों में मवेशियों को खिलाने के लिए भूसा जमा किया था।

अधिकारियों के मुताबिक पांच दमकल गाड़ियां वरवान तहसील के इस गांव में भेजी गयीं लेकिन वे मौके पर पहुंच नहीं पायीं।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी एवं स्थानीय लोग तेजी से फैल रहे इस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार आग तीन दर्जन से अधिक मकानों तक फैल गयी और पूरे गांव में खतरा पैदा हो गया है। गांव में कुल 90 मकान हैं।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)