नई दिल्ली । कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। इस लॉकडाउन में दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन का ध्यान रखने के लिए दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों पर बेहद पापुलर हुए पुराने धारावाहिकों का दोबारा प्रसारण किया जा रहा है। रामायण, महाभारत, शक्तिमान, बुनियाद जैसे धारावाहिकों का रिपीट टेलीकॉस्ट किया जा रहा है। समयकाल से परे ये धारावाहिक आज भी इतने पसंद किए जा रहे हैं की इसकी वजह से डीडी नेशनल ने टीवी रेटिंग में इतिहास रच दिया है। पूरे देश में सभी चैनल्स को पीछे छोड़कर तेरहवें हफ़्ते में डीडी नेशनल ने चैनल नंबर बन गया है।
ये भी पढ़ें- 50 हजार पार जा सकती है सोने की कीमत, लॉक डाउन के दौरान अंतर्राष्ट्र…
बार्क यानि Broadcast Audience Research Council ने 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 13वें हफ़्ते की जो रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार, डीडी नेशनल को इस अवधि में 1.5 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस मिले हैं। सभी जॉनर के चैनलों के बीच डीडी नेशनल ने पहला स्थान हासिल किया है। टॉप 10 में आये दूसरे चैनलों की बात करें तो दूसरे स्थान पर 1.3 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस के साथ सन टीवी है, जबकि तीसरे पर दंगल (1.1 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस) चैनल रहा है।
ये भी पढ़ें- जनधन खातों में क्रेडिट रकम लेने बैंकों में लगी भीड़, प्रशासन ने सोश…
WATCH NOW –
Famous period drama #Chanakya on @DDNational pic.twitter.com/7bYJYVvoBg— Doordarshan National (@DDNational) April 8, 2020
चौथे पोजीशन पर सोनी सब, पांचवें पर सोनी मैक्स, छठे पर बिग मैजिक, सातवें पर ज़ी सिनेमा, आठवें पर स्टार गोल्ड, नौंवें पर निक और दसवें स्थान पर ईटीवी तेलुगु रहा। सिर्फ़ हिंदी मनोरंजन चैनलों की बात करें तो शुरु के तीनों स्थानों पर डीडी नेशनल, दंगल और सोनी सब हैं।
14 नवंबर : बाल दिवस के रूप में मनाया जाता…
2 hours ago