गोड्डाः झारखंड के गोड्डा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली एक महिला ने खुद के साथ अपने एक बेटे और अपने पति को एक सप्ताह तक घर में कैद रखा था। एक सप्ताह तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और घंटों गेट पिटती रही, पर अंदर से किसी ने आवाज नहीं लगाई। गेट नहीं खुला तो कुछ देर बाद पुलिस के आदेश पर एक पड़ोसी दीवार को पार कर घर में घुसा। गेट खोला तो पता चला कि एक कमरे में एक महिला उसके पति और उसका बेटा कैद है।
बाहर निकलने के बाद महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी साइको पेशेंट हैं, इस वजह से वो ऐसा करती हैं। जब भी आवाज देने का प्रयास करता तो पत्नी मुंह पर हाथ दबाकर चुप करा देती थी। यही नहीं वो कहती थी कि “कोई बाहर मत जाओ, बाहर सब मर चुके हैं। बाहर सभी जगह जहर छिड़का हुआ है, जो भी खाना घर लाया जा रहा है, सभी में जहर हैं। महिला घर के दरवाजों पर पीले सरसों भी छिड़के जाते थे, ताकि किसी तरह की बुरी आत्मा घर में ना आ जाए।
read more : ’शराब और पैसा बांट रहे कांग्रेस प्रत्याशी’, बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की शिकायत
बहरहाल मामला पुलिस की नजर में आ चुका है और वह अपने नजरिये से इस मामले को देख-परख रही है।
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
2 hours ago