Don't drink and drive message on Panchayat 3 scene | Delhi Police's tweet on Panchayat 3 | Panchayat Season 03: सचिव साहब के इस कदम से खुश हुई दिल्ली पुलिस.. सोशल मीडिया पर दिया अनोखा सन्देश, आप भी देखें..

Panchayat Season 03: सचिव साहब के इस कदम से खुश हुई दिल्ली पुलिस.. सोशल मीडिया पर दिया अनोखा सन्देश, आप भी देखें..

दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर किये गए वीडियो को देखें तो सचिव जी का रोल करने वाले जितेंद्र कुमार के सामने दो लोग खड़े हैं जिनमें एक प्रह्लाद चा बने फैसल मलिक हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 31, 2024 / 11:07 AM IST
,
Published Date: May 31, 2024 10:56 am IST

नई दिल्ली: अमेजन प्राइम वीडियो पर हालिया रिलीज वेब सीरीज Panchayat 3 लोगों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग प्रह्लाद चा, सचिव जी, विनोद और बनराकस की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। वहीं इस सीरीज से जुड़े Memes भी इंटरनेट पर पूरे जोरो शोर से शेयर किये जा रहे हैं। इस बीच अपनी X और Instagram पर अपनी क्रिएटिविटी के लिए मशहूर दिल्ली पुलिस ने भी Panchayat 3 के एक सीन को शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा और उन्हें बड़ी सीख दी।

Heatwave Latest News: बंद होंगे सभी स्कूल, कोचिंग सेंटर्स और आंगनबाड़ी.. जानलेवा हीटवेव के बीच राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Don’t drink and drive message on Panchayat 3 scene

पुलिस ने पंचायत 3 के एक सीन के जरिये लोगों को ये समझाने की कोशिश की कि वो शराब पीकर कभी भी गाड़ी चलाने का जोखिम न उठाएं। बता दें कि जिस वीडियो को दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर साझा किया उसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘शाबाश! सचिव जी।।। बहुत अच्छा किए।’

Pan Masala-Tobacco Not Be Sold: अब एक साथ नहीं बेच पाएंगे पान मसाला और तंबाकू, बदले गए नियम, खाद्य सुरक्षा विभाग दिए निर्देश 

Delhi Police’s tweet on Panchayat 3

दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर किये गए वीडियो को देखें तो सचिव जी का रोल करने वाले जितेंद्र कुमार के सामने दो लोग खड़े हैं जिनमें एक प्रह्लाद चा बने फैसल मलिक हैं। सचिव जी पूछते हैं कि इमरजेंसी है, फकौली बाजार चलोगे? सचिव जी के इस सवाल पर सामने खड़ा शख्स कहता है कि चला तो लेंगे लेकिन थोड़ी पी रखी है। इसपर सचिव जी पूछते हैं कि उसने कितनी पी है?

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers