नई दिल्लीः अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बन रही है। वह दूसरी बाद अमेरिका के शीर्ष पद पर काबिज होंगे। ट्रंप ने इससे पहले साल 2016 में डेमोक्रेट नेता हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ जीता हासिल की थी, लेकिन 2020 में जो बाइडेन के खिलाफ चुनाव हार गए थे। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘आपके ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी में हमारा सहयोग फिर नया होगा। हमारे लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए आइए साथ मिलकर काम करते हैं।’
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत ने अमेरिका के पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के दौरान उसके साथ अपने संबंधों में ‘लगातार प्रगति’ देखी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हों अमेरिका के साथ उसके रिश्ते बेहतर ही होंगे। यहां अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में जयशंकर ने क्वाड के भविष्य के बारे में भी आशा व्यक्त की। क्वाड में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।
➡️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी.
➡️पीएम मोदी ने X पोस्ट कर कहा, “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई.
➡️ जैसे आपने अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाया,
➡️मैं हमारे व्यापक वैश्विक और… pic.twitter.com/GFVoTtypUU— IBC24 News (@IBC24News) November 6, 2024
हिमाचल के ऊना में पंचायत प्रधान के पति, बेटे की…
37 mins agoRoad Accident In Haveri : भीषण सड़क हादसे में 4…
40 mins agoदिल्ली के संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद…
43 mins ago