कपूरथला: भारत जितना चिकसीत राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है, उतना ही अपराध और हिंसा की घटनाएं भी बढ़ रही है। रोजना देश में बेटियां हिंसा का शिकार हो रही हैं। ऐसा ही मामला पंजाब के कपूरथला इलाके से सामने आया है, जहां अर्जुन अवार्डी पूर्व भारतीय महिला हॉकी कप्तान ने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा हे कि उनके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।
दरअसल रविवार को सुल्तानपुर लोधी थाना पुलिस ने मणिपुर की मूल निवासी हॉकी खिलाड़ी सूरज लता देवी ने सुल्तानपुर लोधी द्वारा 10 जनवरी को की गई शिकायत के आधार पर उनके पति और परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सूरज लता देवी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह और उनके पति शांता कुमार पिछले साल नवंबर में आरसीएफ की ओर से आयोजित एक हॉकी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। इस दौरान वे दोनों 7 नंबवर की रात आरसीएफ पहुंचे और यहां दोनों एक क्वार्टर में रूके। इसी दौरान 8 नवंबर को उनके पति रात को शराब के नशे में धुत्त होकर आए और मेरी पुस्तैनी कृषि जमीन को अपने नाम करवाने की बात कही। लेकिन जब मैने मना कर दिया तो वे गाली-गलौच पर उतारू हो गए।
इस शांता कुमार बहुत देर तक बहस करते थे और हाथ पैर बांध दिया। सूरज लता देवी ने आगे बताया कि बौखलाए शांता कुमार ने मेरे हाथ पैर बांध दिया और फर्श पर घसीटने लगे। मेरे कपड़े फाड़ दिया और बेरहमी से मुझे पीटने लगे। मुझे पीटते-पीटते जब वो थक कर शो गए, तब मैंने मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकली। बता दें कि सूरज जता देवी और शांता कुमार की शादी साल 2015 में हुई थी। मामले में फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।