गुरुग्राम । नवंबर गुरुग्राम के सेक्टर-46 में एक मकान में सोमवार को 17 वर्षीय लड़की मृत पायी गयी। उसने चार दिन पहले ही इस घर में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करना शुरू किया था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस को शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली कि घर में संदिग्ध परिस्थितियों में घरेलू सहायिका की मौत हो गयी है।
यह भी पढ़े : ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल, बस कर लें ये काम
सेक्टर 50 थाने के प्रभारी राजेश कुमार की अगुवाई में एक दल मौके पर पहुंचा जहां लखनऊ निवासी लड़की का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की ने महज चार दिन पहले ही संबंधित घर में काम करना शुरू किया था।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)