The dog overpowered the leopard .. kept scurrying to get rid of the dog's grip .. video viral

तेंदुए पर भारी पड़ गया कुत्ता.. डॉगी ने जबड़े को ऐसा पकड़ा कि छुटने को छटपटाता रहा शिकारी.. वीडियो वायरल

The dog overpowered the leopard .. kept scurrying to get rid of the dog's grip .. video viral

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: December 28, 2021 3:53 pm IST

मुंबई। पुणे के आंबेगांव में हमला करने आए एक तेंदुए को कुत्ते ने खदेड़ दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शिकारी बनकर आया तेंदुआ खुद शिकार बनते-बनते बचा। अंबेगांव में रहने वाले गणेश शेवाले नाम के शख्स के घर पर यह घटना हुई है।

पढ़ें- सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद, दिल्ली में 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू

गणेश के घर पर ‘वाघ्या’ नाम का एक डॉग पिछले 10 साल से है। रविवार रात एक तेंदुआ गणेश के घर के बाहर पहुंचा और उसने ‘वाघ्या’ पर हमला कर दिया। शुरू में तेंदुए ने कुत्ते पर अपना कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में कुत्ता उस पर हावी हो गया और उसने फुर्ती दिखाते हुए तेंदुए के मुंह को 25 सेकेंड तक अपने जबड़े में दबाकर रखा।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

कुत्ते के जबड़े में मुंह दबने के बाद तेंदुआ लगातार छूटने की कोशिश करता रहा। काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को कामयाबी मिली और वह छूटते ही जंगल में भाग गया। वीडियो में दोनों के बीच लड़ाई होती दिखाई दे रही है।

पढ़ें- फिर बंद होंगे स्कूल, सिनेमाघर, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी दुकानें! सीएम केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

 
Flowers